अस्पताल में भड़के ऊर्जा मंत्री, अफसरों से बोले हम नहीं पी सकते तो मरीज को क्यों पिला रहे ऐसा पानी
|
Agranews
मथुरा जिला अस्पताल की इमरजेंसी में ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने बुधवार को निरीक्षण किया। मरीजों के साथ उन्होंने बातचीत की और अस्पताल में मिल रहीं सुविधाओं की जानकारी ली।
अस्पताल में लगी पानी की टंकी देखकर ऊर्जा मंत्री का पारा चढ़ गया। उन्होंने यहां पानी की टंकी के हालत देखे और अधिकारियों को सख्त हिदायतें दीं।
बुधवार को जिला अस्पताल में इमरजेंसी के सामने लगी पानी की टंकी से ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने पानी पिया इसके बाद वे मुख्य चिकित्सा अधिकारी और चिकित्सा अधीक्षक पर भड़क गए।
उन्होंने सीएमओ और सीएमएस से कहा कि ये पीएं और पीकर बताएं कि जब यह पानी अफसर नहीं नहीं पी सकते तो फिर मरीज और आम जनता को क्यों पिलाया जा रहा है।
फोटो - http://v.duta.us/41WoCgAA
यहां पढें पूरी खबर- - http://v.duta.us/BQ4f6AAA