अस्सी से अधिक कालोनी-मोहल्लों में बिजली होगी बंद
ग्वालियर। यह बिजली सप्लाई बंद रहने से शहर के ८० से अधिक कालोनी व मोहल्लों के लोग सीधे तौर पर प्रभावित होंगे। यह बिजली कटौती कमलसिंह का बाग, पारदी मोहल्ला, अलीजा बाग कालोनी, रामद्वारा, हरेशिव, एबी रोड, सात भाई की गोठ, टोपे वाला मोहल्ला, नारायण कालोनी, सांडे बाबा की बगिया, जच्चा खाना, बाई साहब की परेड, लक्ष्मीगंज, ब्रेड फैक्टरी, नगर निगम वर्कशॉप, पाटनकर का बाड़ा, ढोली बुआ का पुल, नाका चंद्रवदनी, मुडिया पहाड, बृज विहार, गंगवाल फैक्टरी, सूबे की गोठ, डलिया वाला मोहल्ला, अठ पहलू अखाड़़ा, कर्नल साहब की ड्योढ़ी, नहर पट्टा, साकेत नगर, अचलेश्वर कालोनी, आरपी कालोनी, दुर्गापुरी, गणपनि विहार, आदर्श कालोनी, महावी कालोनी, बैंक कालोनी, काल्पी ब्रिज कालोनी, कृष्णा नगर, सिद्धेश्वर नगर, अशोक कालोनी, आदर्श कालोनी, मुरार इंक्लैव, प्रगति विहार, काल्पी ब्रिजसागर, रेवेन्यू गोला का मदिर, शताब्दीपुरम, अनिल भाटिया कॉम्पलेक्स, रामनगर आदर्श नगर, गोविंदपुरी, सरस्वती नगर, टैगोर नगर, चंबल कालोनी, गायत्री विहार, दर्पण कालोनी, न्यू शारदा विहार, धाकलपुर, पंचमुखी नगर, तिरूपति नगर, सांई विहार, बाबा वाली पहाड़ी, तिल्ली फैक्टरी, जेपी फुटवियर, गिरवाई गांव, हरकोटा, तिल्ली फैक्टरी, बेलदार का पुरा, काला सैय्यद, जय श्री राम कालोनी, वीरपुर, महेशपुरा, नगरे की पहाड़ी, सांवरियाधाम, चांदवाड़ी, बारहबीघा, प्रीतमपुर कालोनी, नीबू की बगिया, न्यू शीतला कालोनी, आनंद नगर, गड्ढे वाला मोहल्ला, गिरजा बाग, सैनिक कालोनी, शंकर कालोनी बिगइयों कापुरा, माधौगंज, कदम साहब का बाड़ा, मामा का बाजार, सिंधु आदर्श कालोनी, छह नंबर गली, कारवारी मोहल्ला, संतकुर कालोनी, सिंधी कालोनी, दुर्गा कालोनी, गोमती की फडी, मेवाती नगर, सखी विहार, कालोनी, १३ बटालियन शीतला कालोनी, हैदरगंज, श्रीकृष्ण नगर, पानी की टंकी, पिछोरियों की पहाडिय़ा, भूरी माता, केशव मंदिर, पीली कोठी आदि सीधे तौर पर प्रभावित होगी।
फोटो - http://v.duta.us/mi19zgAA
यहां पढें पूरी खबर- - http://v.duta.us/Kfgf7QAA