आखिर कौन है उदयपुर में सुरक्षित: आइएएस के पिता से मारपीट और 10 हजार की लूट
उदयपुर/ खेरवाड़ा. udaipur crime उपखण्ड के बावलपाड़ा निवासी प्रशासनिक (आइएएस) अधिकारी भगवतीलाल कलाल के शिक्षक पिता के साथ खेरवाड़ा-फलासिया राजमार्ग पर लूट और मारपीट का मामला सामने आया है।
इससे पहले सोमवार को बावलपाड़ा निवासी नारायणलाल कलाल सोमवार को खेरवाड़ा से उनके गांव बावलवाड़ा जा रहे थे। तभी राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 927 के बायपास पर खड़े अज्ञात लुटेरों ने उन्हें रोककर मारपीट की। साथ ही जेब में रखे 10 हजार रुपए झटक लिए। आरोपियों ने मामले की सूचना पुलिस को भी नहीं देने के लिए धमकाया। जान बचाकर शिक्षक नारायणलाल घर को लौटे। उन्होंने गांव जाकर आपबीती सुनाई। इसके बाद क्षेत्र के कुछ लोग मौके पर आए पुलिस में प्राथमिकी दर्ज कराई। बताया जा रहा है कि शिक्षक नारायणलाल ने पुलिस को आरोपियों की पहचान भी बताई है।...
फोटो - http://v.duta.us/MrhANQAA
यहां पढें पूरी खबर- - http://v.duta.us/vouyCAAA