आखिर कहां पनाह ले रहे हैं फरार बदमाश ?
सहारनपुर। मंडल के तीनों जिलों में पुलिस बदमाशों पर हावी रही है। जनवरी से सितंबर तक 335 मुठभेड़ हो चुकी है, सात बदमाशों को पुलिस ढेर भी कर चुकी है और पौने छह सौ से अधिक को गिरफ्तार कर चुकी है, लेकिन अधिकांश मुठभेड़ों में जितने पकड़े जा रहे हैं, उनके उतने ही साथी फरार हो रहे हैं। फरार बदमाश आखिर कहां गुम हो रहे हैं, पुलिस उन्हें गुमनामी में ही छोड़ रही है, जबकि फरार आरोपी फिर से नए साथी तलाश कर वारदातों को अंजाम देते रहे हैं।
देवबंद में सोमवार रात पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़ हुई। जिसमें पुलिस की गोली लगने से दो बदमाश घायल भी हुए और गिरफ्तार भी, जबकि दो बदमाश फरार होने में कामयाब हो गए। हालांकि पुलिस को फरार आरोपियों का नाम पता मिल चुका है। जिन्हें तलाश करने में पुलिस जुटी हुई है।...
यहां पढें पूरी खबर- - http://v.duta.us/EKToBAAA