आजमगढ़: दशहरा मेले से लौट रहे दुकानदारों को बोलेरो ने रौंदा, दो की मौके ही मौत
आजमगढ़ जिले के जहानागंज में आयोजित दशहरा मेले से लौट रहे दुकानदारों को मंगलवार देर रात बोलेरो ने रौंद दिया। मौके पर ही दो दुकानदारों की मौत हो गई और एक जख्मी हो गया।
जहानागंज में आयोजित मेले में गोधौरा निवासी बजरंगी चौहान(24) पुत्र लक्ष्मण चौहान और अपनी बुआ के यहां गोधौरा दुकान संभालने आए पवन गोड़(22) निवासी किशुनपुर चाट और अंडे की दुकान लगाई थी। मंगलवार रात 11 बजे दुकान समेट वापस घर लौट रहे थे।
अनियंत्रित बोलेरों ने रास्ते में रौंद डाला। पवन गोड़ और बजरंगी चौहान की मौत हो गई। विजय गोड़ घायल हो गया। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
फोटो - http://v.duta.us/7hay6wAA
यहां पढें पूरी खबर- - http://v.duta.us/YcO2JAAA