आदेश के बाद रद्द हुआ रेल संचालन प्रभावित होने का शेड्यूल
अग्रिम आदेशों तक जारी रहेगा ट्रेनों का संचालन
नजीबाबाद (बिजनौर)। हरिद्वार से देहरादून डबल रेल लाइन निर्माण और देहरादून स्टेशन के मॉडिफिकेशन कार्य के लिए नजीबाबाद से गुजरने वाली तीन ट्रेनों का संचालन रद्द करने और दो ट्रेनों का स्टॉपेज नजीबाबाद तक सीमित करने का फैसला रेलवे ने फिलहाल स्थगित कर दिया है। नौ से 18 अक्तूबर तक ट्रेनों का संचालन प्रभावित होना था।
रेलवे बड़ौदा हाउस ने हरिद्वार से देहरादून के बीच रेल ट्रैक के दोहरीकरण का काम चलने और देहरादून रेलवे स्टेशन के मॉडिफिकेशन कार्य के लिए लिंक एक्सप्रेस, जनता एक्सप्रेस और नैनी एक्सप्रेस का संचालन अलग-अलग तारीखों में रद्द रखने का आदेश रेल अधिकारियों को जारी किया था। आदेश में नजीबाबाद से गुजरने वाली तीन ट्रेनों लिंक एक्सप्रेस, जनता एक्सप्रेस और नैनी एक्सप्रेस का संचालन नौ से 18 अक्तूबर तक अलग-अलग तारीखों में रद्द होना किया था। इसके अतिरिक्त गोरखपुर से देहरादून के बीच चलने वाली 15005 अप, नौ 16 अक्तूबर तक और 15006 डाउन एक्सप्रेस दस से 17 अक्तूबर 2019 तक गोरखपुर से नजीबाबाद के चलाई जानी थी। हावड़ा से देहरादून के बीच चलने वाली 13009 और 13010 डाउन ट्रेन आठ से 18 अक्तूबर तक ट्रेन को बरेली रेलवे स्टेशन तक सीमित किया जाना था। रेलवे अधिकारियों ने सात अक्तूबर को रेल अफसरों को ट्रेनों का संचालन बाधित होने की सूचना दी थी। तत्काल प्रभाव से रेलवे ने ट्रेनों का संचालन प्रभावित होने संबंधी आदेश को अग्रिम आदेश तक के लिए वापस ले लिया है।
यहां पढें पूरी खबर- - http://v.duta.us/X3MrswAA