आधी रात के बाद तक कहां खनकते रहे डांडिया
चित्तौडग़ढ़. नवरात्र महोत्सव के अंतिम दिन सोमवार आधी रात तक शहर में गरबा रास व डांडिया की धूम रही। विभिन्न स्थानों पर इन आयोजनों में लोगों की भीड़ रही। विसर्जन से पूर्व की अंतिम रात्रि होने से मां की भक्ति में लोगों ने जमकर नृत्य एवं डांडिया किया। गरबा पांडालों में विभिन्न सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया गया।
जय माँ दुर्गा गरबा मंडल द्वारा आयोजित नो दिवसीय गरबा महोत्सव सोमवार देर रात थम गया। प्रतिभागियों को पारितोषिक वितरण मुख्य अतिथियों द्वारा किया गया किया गया। अतिथियों का आभार व्यवथापक मनीष भड़कत्या, ऋषि डांगी,हिमांशु बनवार ने किया। सुखशांतिनगर डांडिया-गरबा महोत्सव के अंतिम दिन सोमवार को अतिरिक्त कलेक्टर प्रशासन मुकेश कलाल, उपखंड अधिकारी विनोद कुमार के आतिथ्य में आयोजन हुआ। अतिथियों ने गरबा डांडिया में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले विजेताओ को पुरस्कृत किया। कॉलोनी की नई प्रतिभा परिधि पुरोहित का भी सम्मान किया गया। जिंक नगर में चल रहे नवरात्रि उत्सव में मंगलवार प्रात: लोकेशन हेड पंकजकुमार शर्मा ने देवी की प्रतिमा की विधीवत पूजा अर्चना की। इसके बाद देवी की प्रतिमा के गम्भीरी नदी में विसर्जन के साथ नवरात्रि उत्सव का समापन हो गया।...
फोटो - http://v.duta.us/xclaTgAA
यहां पढें पूरी खबर- - http://v.duta.us/CzL5qQAA