आन पर बेचने के लिए रखे प्लाटों में आने लगे जहरीले सांप
|
Dharnews
धार. शहर की कई कालोनियों में लोगों ने प्लाट रखे हुए है। प्लाटों की बाउंड्रीवाल नहीं होने के कारण ये कूडाघर हो रहे है। ऐसी ही स्थिति सरस्वती नगर के खाली प्लाटों की है। अभी तक इनमें गंदगी पसरी थी, लेकिन अब इनमें जहरीले सांप अपना घर बना रहे है।
सरस्वती नगर में भी कई प्लाट खाली पड़े है। इनके मालिकों ने बाउंड्रीवाल तक नहीं कराई। बताया जाता है कई मालिकों ने सिर्फ मकान इसलिए नहीं बनाए है कि भाव बढने पर इन्हें बेच दिया जाएगा। जबकि संस्था का नियम है कि प्लाट लेने के बाद अगर छह महीने में मकान का निर्माण नहीं किया जाता है तो ली निरस्त हो जाती है।...
फोटो - http://v.duta.us/ss2WmgAA
यहां पढें पूरी खबर- - http://v.duta.us/3n_InwAA