आंबेडकर की प्रतिमा तोड़ी, लोग भडक़े, हंगामा प्रदर्शन
आंबेडकर की प्रतिमा क्षतिग्रस्त होने पर भड़का आक्रोश
खतौली (मुजफ्फरनगर)। गांव शहबाजपुर तिगाई में सोमवार की रात को शरारती तत्वों ने गांव का माहौल खराब करने के मकसद से डॉ. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर दिया। लोगों ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर हंगामा खड़ा कर दिया। गांव में तनाव के हालात पैदा हो गए। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बमुश्किल लोगों को शांत किया। गांव में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस बल तैनात किया गया है।
शहबाजपुर तिगाई गांव में राजपूतगढ़ का बोर्ड लगाने तथा बोर्ड पर कालिख पोतने तथा दूसरे वर्ग के लोगों द्वारा बिजली के खंभों पर जय भीम लिखने को लेकर विवाद हो गया था। अभी यह मामला शांत भी नहीं हुआ था कि सोमवार रात शरारती तत्वों के ने डा. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर दिया। मंगलवार सुबह प्रतिमा को देखकर दूसरे वर्ग के लोगों में आक्रोश फैल गया। खफा लोगों ने हंगामा खड़ा कर दिया। इस घटना को लेकर गांव में तनाव के हालात पैदा हो गए। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने लोगों को शांत करने की कोशिश की, लोग पुलिस से आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग पर अड़ गए। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार करने का आश्वासन देकर बमुश्किल लोगों को शांत किया। इसके बाद पुलिस ने आनन फानन में क्षतिग्रस्त प्रतिमा को ठीक कराकर उस पर पेंट करवाया। एसडीएम अजय कुमार व सीओ आशीष प्रताप सिंह ने भी गांव में पहुंचकर प्रतिमा का मौका मुआयना कर ग्रामीणों से घटना के बारे में जानकारी ली और कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। गांव में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।...
फोटो - http://v.duta.us/Ghjh-AAA
यहां पढें पूरी खबर- - http://v.duta.us/Idzb8AAA