आरएसएस ने किया त्रिवेणी संगम पथ संचलन
कठुआ। एकता, अधर्म पर धर्म की विजय का सन्देश देते हुए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ कठुआ जिला के स्वयंसेवकों ने विजयादशमी के अवसर पर पथ संचलन का आयोयन किया। इस अवसर पर शस्त्र पूजन भी किया गया।
संघ की ओर से पहली बार शहर में त्रिवेणी संगम का आयोजन हुआ, जिसमें तीन अलग-अलग वाहिनियों में बंटे संघ स्वयंसेवक आखिर में एक ही रूट पर पथ संचलन करते नजर आए। महिला डिग्री कॉलेज से तीनों वाहिनियों का पथ संचलन शुरू हुआ। पहली वाहिनी कोर्ट रोड से मुखर्जी चौक, जराई चौक, भगत सिंह चौक व कैप्टन सुनील चौधरी चौक से शहीदी चौक पहुंची। दूसरी वाहिनी कोर्ट रोड से मुखर्जी चौक, जराई चौक व कॉलेज मार्ग से होते हुए जिला पुलिस प्रमुख कार्यालय तक गई जहां से वह शहीदी चौक पहुंची। वहीं तीसरी वाहिनी महिला डिग्री कॉलेज से जिला पुलिस लाइन, पीडब्ल्यूडी कॉलोनी से होते हुए शहीदी चौक पहुंची, जहां तीनों वाहिनियों का संगम हुआ। यहीं से संयुक्त संचलन करते हुए महिला डिग्री कॉलेज के नजदीक संपन्न हुआ।...
यहां पढें पूरी खबर- - http://v.duta.us/1dKFLwAA