आरे वन क्षेत्र की तरह बच पाएंगे आगरा के पेड़, मेट्रो ट्रेन के लिए चलनी है 'आरी'
मुंबई में आरे वन क्षेत्र में मेट्रो शेड के लिए पेड़ों की कटाई रुकवाने के लिए सुप्रीम कोर्ट से गुहार लगाई गई, उसी तर्ज पर आगरा के पर्यावरणविद मेट्रो प्रोजेक्ट के लिए ताजमहल के पास पेड़ नहीं काटे जाएं, इसकी याचिका सुप्रीम कोर्ट में दायर कर रहे हैं।
ताज के महज 503 मीटर दूरी पर पीएसी मैदान में मेट्रो का डिपो बनाने के लिए 1,226 पेड़ काटे जाने हैं। याचिका में इन पेड़ों को काटने से रोकने के साथ मेट्रो का डिपो ऐसी जगह बनाने की मांग की गई है जहां पेड़ नहीं काटने पड़ें।
पर्यावरणविद डा. शरद गुप्ता ने सुप्रीम कोर्ट में मेट्रो प्रोजेक्ट में पेड़ काटने से रोकने के लिए याचिका तैयार की है। उनका कहना है कि आज वह याचिका दायर कर रहे हैं। डा. गुप्ता नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल में पर्यावरण संबंधी याचिकाएं दायर कर चुके हैं।...
फोटो - http://v.duta.us/mxlLZAAA
यहां पढें पूरी खबर- - http://v.duta.us/2BIBlAAA