आवाज मिलान के लिए कड़ी सुरक्षा में लखनऊ लाए गए चिन्मयानंद समेत सभी आरोपी, आज ही होगी जांच
छात्रा से दुष्कर्म के आरोपी स्वामी चिन्मयानंद और फिरौती मांगने के मामले में छात्रा व उसके दोस्त शाहजहांपुर जेल में बंद हैं। इस मामले में एसआईटी जांच के दौरान कई वीडियो वायरल हुए जिनमें से कुछ में छात्रा अपने दोस्तों के साथ फिरौती की रकम पर बातचीत करती नजर आ रही है तो कुछ वीडियो में वह चिन्मयानंद के साथ भी दिख रही है।
इन वीडियो और आरोपियों की आवाज के मिलान के लिए एसआईटी की मांग पर चिन्मयानंद और छात्रा समेत सभी आरोपियों को बुधवार सुबह कड़ी सुरक्षा में लखनऊ के फोरेंसिक लैब ले जाया गया। गौरतलब है कि इन चौंकाने वाले वीडियो ने पूरे मामले की अबतक की जांच के दौरान बड़े खुलासे किए, जिसके बाद एसआईटी ने अदालत से लिखित रूप में सभी आरोपियों की आवाज मिलान करने की अनुमति मांगी थी।...
फोटो - http://v.duta.us/sOHZzAAA
यहां पढें पूरी खबर- - http://v.duta.us/g4E3_gEA