आस्था पथ पर बुजुर्ग से लूट की कोशिश
कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आस्था पर मंगलवार सुबह मॉर्निंग वॉक पर गए एक बुजुर्ग के साथ लूट की कोशिश की गई। मगर, बुजुर्ग ने हिम्मत दिखाते हुए शोर मचाया, इससे मॉर्निंग वॉक पर आए दो अन्य युवक बुजुर्ग की मदद को दौड़कर आए। इसे देख लुटेरा 72 सीढ़ी से चढ़कर मुख्य मार्ग हरिद्वार रोड से भाग निकला। देहरादून में सराफ से लूट को अभी चंद दिन ही बीते हैं कि ऋषिकेश में भी बदमाशों ने कानून व्यवस्था को चुनौती दे डाली। मंगलवार को शहर के प्रतिष्ठित व्यापारी से लूट की कोशिश हुई। दुस्साहस का आलम ये है कि घटना स्थल से चंद कदम की दूरी पर ही त्रिवेणी घाट पुलिस चौकी भी है। जानकारी के मुताबिक, 65 वर्षीय आदर्श नगर निवासी विजय टक्कर पुत्र हरवंश लाल सुबह करीब सवा पांच बजे अपनी गाड़ी को मौनी बाबा की कुटिया सांई कोनार मंदिर की तरफ पार्क कर पैदल ही आस्था पथ से त्रिवेणी घाट की ओर निकल पड़े। विजय टक्कर जैसे ही 72 सीढ़ी की तरफ पहुंचे तभी पीछे से आ रहे एक युवक ने उन्हें कस के पकड़ लिया। विजय टक्कर के मुताबिक युवक उनसे लूट की कोशिश कर रहा था।...
यहां पढें पूरी खबर- - http://v.duta.us/hQfD_AAA