इंजीनियर नोटिस देकर बंद करा रहे अवैध निर्माण की शिकायतें
भोपाल. उपनगर में अवैध निर्माणों और सरकारी जमीन पर कब्जों को नगर निगम की भवन अनुज्ञा शाखा के इंजीनियर ही बढ़ावा दे रहे हैं। सीएम हेल्पलाइन में दर्ज शिकायतों और उन पर किए दिखावटी निराकरण देखकर तो ऐसा ही लग रहा है।
गौरतलब है कि शहर में अवैध निर्माण लगातार बढ़ रहे हैं, उनकी शिकायतें भी हो रही हैं, लेकिन भवन अनुज्ञा के इंजीनियर झूठे निराकरण से शिकायतें बंद करा रहे हैं। चीफ सिटी प्लानर एसके राठौर का कहना है कि स्थानीय स्तर पर इंजीनियर ही रिपोर्ट देते हैं। इसकी समीक्षा कर ली जाएगी, जिससे स्थिति स्पष्ट हो जाए।
ऐसे समझे कैसे बढ़ावा दे रहे अवैध निर्माण को...
फोटो - http://v.duta.us/NqL1WAAA
यहां पढें पूरी खबर- - http://v.duta.us/6HD7TgAA