इनकी जेब खाली, कैसे मनाएंगे दिवाली
ब्यावर . दिवाली आने को है. लेकिन ब्यावर नगर परिषद के सफाई कर्मियों की जेब खाली है . उनको पिछले आठ माह से वेतन (salery) नहीं मिली . ऐसे में आशंका है कि क्या दीपावली (dipawali) भी फीकी मनेगी। दीपोत्सव के महज 15 दिन (fifteen day) बचे हैं। इससे गुस्साए सफाई कर्मचारियों ने बुधवार को ब्यावर नगर परिषद कार्यालय जाकर आयुक्त को ज्ञापन सौंपा।
वेतन नहीं मिलने की वजह परिषद के खजाने में पैसा नहीं होना बताते हैं। नगर परिषद के सफाई कर्मचारियों को गत आठ माह से वेतन नहीं मिला है। नाराज सफाई कर्मचारियों ने बुधवार को बैठक कर विरोध तेज करने का निर्णय किया। आयुक्त को ज्ञापन देकर बकाया भुगतान व सातवें वेतन आयोग के एरियर का भुगतान की मांग (demand) की।...
फोटो - http://v.duta.us/MCPSdgAA
यहां पढें पूरी खबर- - http://v.duta.us/a7vv6AAA