इस एक्टर के पिता बोले- बाबा महाकाल की कृपा है तो सब अच्छा होगा
होशंगाबाद/महाकाल की नगरी उज्जैन की एक्टर प्रतीक्षा शर्मा मंगलवार को नर्मदानगरी में श्री समर्पण श्री गरबा महोत्सव में पहुंची। प्रतिक्षा अपने पिता महंत दिनेश शर्मा और मां कोमल शर्मा के साथ यहां पहुचीं। उन्होंने बतााया कि वे २२ साल की उम्र से मॉडलिंग, एक्टिंग कर रही है। अभी तक वे तीन धारावाहिक उडान, इश्कबाज और कुल्फी बाजे वाला सीरियल कर चुकी हैं। आगे भी धारावाहिक ही करना चाहती है, जो पारिवारिक माहौल के हों, ताकि बच्चें इस बदलते दौर में परिवार के साथ बैठकर वे टीवी देख सकें। इससे वे अपने परिवार को भी वक्त दे पाएगें। इसके अलावा वे इस सफलता के पीछे महाकाल और माता-पिता का आर्शिवाद मानती है। एक्टर प्रतिक्षा के पिता उज्जैन महाकाल ५० साल से मुख्य पूजारी है। महंत दिनेश शर्मा का कहना है कि हर पिता सोचते हैं कि उनके बच्चें अच्छा कार्य करें। पढ़ाई के बाद बेटी की इच्छा है कि वे मुंम्बई में जाकर अपना नाम कमाए। बेटियां किसी से कम नहीं चाहे वे बड़े शहर की हो या छोटे शहर की। हमारी बेटी का सपना था फिल्म लाइन में जाने का तो हमने भेजा। इसके अलावा वे सीए की पढ़ाई पूरी कर चुकी हैं। प्रतीक्षा क्लासिकल डांस, खेल में भी निपुण है। अपने भाई बहनों मे प्रतीक्षा सबसे छोटी हैं। कई सारे एड में भी काम कर चुकी हैं।...
फोटो - http://v.duta.us/n2d7vwAA
यहां पढें पूरी खबर- - http://v.duta.us/GwmqawAA