उत्तराखंड में नहीं थम रहे भाजपा विधायकों के विवादित बोल, किरकिरी झेल रही पार्टी
खास बातें
ज्वालापुर विधायक के पाकिस्तान संबंधित बयान पर सियासत गर्मायी
प्रदेश अध्यक्ष ने फोन कर मांगा स्पष्टीकरण, विधायक बोले षड्यंत्र है
भाजपा विधायक उमेश शर्मा काऊ के वायरल ऑडियो के बाद किरकिरी झेल चुकी भाजपा के अब ज्वालापुर विधायक सुरेश राठौड़ का एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में विधायक ने अपने क्षेत्र के 52 प्रतिशत हिस्से को पाकिस्तान करार दे दिया है। दशहरे से एक दिन पहले वायरल हुआ भाजपा विधायक का वीडियो धार्मिक सौहार्द पर सवाल खड़ा कर रहा है। इससे राजनीति गर्मा गई है। कांग्रेस ने भाजपा पर हमला बोला है तो विधायक इसे षड्यंत्र बता रहे हैं। उधर, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और सांसद अजय भट्ट ने विधायक को फोन कर स्पष्टीकरण तलब किया।...
फोटो - http://v.duta.us/9-eo4AAA
यहां पढें पूरी खबर- - http://v.duta.us/I4dvkwAA