उदयपुर जिले में दो बाइक की जोरदार भिडंत, तीन की मौत व तीन घायल
उदयपुर. राजस्थान में उदयपुर जिले (Udaipur Distric) के झल्लारा थाने के अंतर्गत कराकला गांव में दो बाइक आमने सामने टकरा (Road Accident) गई. इस हादसे में दोनों बाइक पर सवार तीन लोगों की मौत हो गई जबकि बाइक सवार तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. झल्लारा पुलिस के अनुसार आसपुर-झल्लारा मार्ग पर करकला गांव के पास तेज गति से आ रही दोनों बाइक आमने सामने टकरा गई. इन दोनों बाइक पर सवार में से तीन लोगों की मौके पर ही मौत (Died) हो गई. बाइक पर सवार अन्य तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
तीन में से दो गंभीर रूप से घायलों को जिला अस्पताल रेफर किया गया...
फोटो - http://v.duta.us/faTo1QAA
यहां पढें पूरी खबर- - http://v.duta.us/FANxYAAA