उल्टी दस्त से तीन वर्ष के बच्चे की मौत
हल्द्वानी। उल्टी दस्त के कारण तीन वर्षीय मासूम की मंगलवार को सुशीला तिवारी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। बच्चे की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया।
जवाहर नगर निवासी अवि को सोमवार को उल्टी दस्त हुए थे। मंगलवार को उसकी तबियत अधिक बिगड़ने पर परिजनों ने दोपहर तीन बजे सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती कराया।
इलाज के दौरान शाम लगभग छह बजे अवि की मौत हो गई। एसटीएच के एमएस डॉ. अरुण जोशी ने बताया कि परिजन जब बच्चे को लेकर आए थे तो वो बेहोश था। उसकी पल्स रेट भी बहुत कम था और बीपी भी कम था। साथ ही उसको दौरे पड़ रहे थे।...
फोटो - http://v.duta.us/JlU2CQAA
यहां पढें पूरी खबर- - http://v.duta.us/mA_BXgAA