एक साथ तीन जिगरी दोस्तों की हुई दर्दनाक मौत, साथ उठी अर्थी तो रो पड़ा पूरा गांव
धमतरी. छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले के ग्राम अंगारा (डाही) में दशहरे के दिन मातम पसरा रहा । जब एक ही दिन तीन जिगरी दोस्तों की अर्थी एक साथ उठी। इससे तीनों मृतकों के परिजनों का कलेजा फट गया। हर घर में मातम सा माहौल था। इस दर्दनाक घटना से ग्राम अंगारा (डाही) के कई घरों में चूल्हे नहीं जले।
कैसे हुआ हादसा
उल्लेखनीय है कि 7 अक्टूबर को कुरूद के खेल मैदान में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इस कार्यक्रम को देखने के लिए संदीप साहू (22) पिता समयदास अपने साथी मनोज साहू (25) पिता अरूण और विक्रम रजक (24) पिता मनमोहन रात 9 बजे अपने घर से गए थे। परिजनों के अनुसार जाते समय उन्होंने कहा था कि वे जल्द ही लौट आएंगे। चूंकि तीनों एक ही बाइक में सवार होकर गए थे, इसलिए जब वे रात 12 बजे तक नहीं लौटे, तो परिजनों को चिंता होने लगी।...
फोटो - http://v.duta.us/CXuVXgAA
यहां पढें पूरी खबर- - http://v.duta.us/4TqNMgAA