एक सप्ताह में वाराणसी आने वालों की संख्या में आई कमी, एयरपोर्ट पर हर दिन आते हैं सिर्फ इतने यात्री
बाढ़ की विभीषिका से वाराणसी ही नहीं पूरा पूर्वांचल प्रभावित हुआ है और अभी भी जिले में गंगा और वरुणा नदियों में आई बाढ़ का पानी कम नहीं हुआ है। बाढ़ का असर पर्यटन कारोबार पर भी देखने को मिल रहा है, क्योंकि देश-विदेश से विमान से वाराणसी एयरपोर्ट पहुंचने वाले यात्रियों की संख्या में इस महीने काफी कमी देखने को मिल रही है।
वल एजेंट के साथ ही पर्यटन कारोबार से जुड़े लोगों का स्पष्ट रूप से कहना है कि बाढ़ के चलते वाराणसी घूमने आने वाले पर्यटकों की संख्या में कमी आई है। कम यात्रियों के आवागमन के चलते एयरपोर्ट पर सन्नाटा जैसी स्थिति देखने को मिल रही है।...
फोटो - http://v.duta.us/XqKi4QAA
यहां पढें पूरी खबर- - http://v.duta.us/kzFKegAA