एक साल🗓️ में पूरी हुई विराट कोहली👤 की मुराद
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट जीतने के बाद भारतीय कप्तान विराट कोहली के चेहरे पर मुस्कुराहट की एक वजह और थी। वो वजह विशाखापत्तनम टेस्ट में इस्तेमाल की गई एसजी बॉल थी, जिसे लेकर कप्तान कोहली काफी खुश नजर आए। मगर ये बात किसी से छिपी नहीं है कि विराट कोहली ने करीब एक साल पहले एसजी बॉल को लेकर कितनी कड़ी नाराजगी जताई थी।
उन्होंने यहां तक कहा दिया था कि अगर संभव हो तो दुनियाभर में टेस्ट क्रिकेट के लिए ड्यूक गेंद का इस्तेमाल किया जाना चाहिए। विराट कोहली ने कहा था कि एसजी बॉल कुछ समय में ही ढीली हो जाती है और अपनी चमक खो देती है, जिससे तेज गेंदबाजों को अधिक मदद नहीं मिलती। विराट कोहली के अलावा तेज गेंदबाज उमेश यादव और ऑफ स्पिनर आर। अश्विन भी एसजी बॉल की गुणवत्ता पर सवाल उठा चुके हैं।
फोटो - http://v.duta.us/hW_DGAAA
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/XNCGtgAA