एनआरसी को लेकर भ्रम और भय का माहौल नहीं होना चाहिए: नकवी
रामपुर। केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (एनआरसी) को लेकर भ्रम और भय का माहौल नहीं होना चाहिए। इससे किसी भी भारतीय नागरिक की नागरिकता पर कोई खतरा नहीं है।
चमरौआ ब्लॉक के नौगांव में आयोजित ग्राम चौपाल में केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने एनआरसी को लेकर उठाए जा रहे सवालों का जवाब दिया। उन्होंने कहा कि अवैध घुसपैठियों की पहचान प्रक्रिया में किसी भी तरह का भेदभाव नहीं होगा, लोगों को नागरिकता प्रमाणित करने के पर्याप्त मौके मिलेंगे। कहा कि दु:ख की बात है कि कुछ निहित स्वार्थी एनआरसी को लेकर भ्रम और भय का माहौल बनाने की कोशिश कर रहे हैं। इस तरह की साजिशों से हमें होशियार रहना चाहिए। कोई भी देश अवैध घुसपैठियों के जनसंख्या विस्फोट को नजरअंदाज नहीं कर सकता। इस पर सांप्रदायिक सियासत ठीक नहीं है, यह शुद्ध रूप से राष्ट्रीय हितों से जुड़ी प्रक्रिया है। जन चौपाल में उन्होंने केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को भी गिनाया और कहा कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत देश भर में करोड़ों शौचालयों का निर्माण हो चुका है। एक वर्ष के अंदर 10 करोड़ जरूरतमंदों को आयुष्मान भारत के तहत चिकित्सीय सुविधा मुहैया कराई गई है। इसके साथ ही उन्होंने उज्ज्वला योजना, मुद्रा योजना का भी जिक्र किया। इस दौरान उन्होंने जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने के फैसले पर कहा कि इस ऐतिहासिक फैसले लिए जिसका देश की जनता 70 साल से इंतजार कर रही थी। चौपाल में प्रदेश सरकार में राज्यमंत्री बलदेव सिंह औलख, पेक्सफेड चेयरमैन सूर्यप्रकाश पाल, जिला पंचायत अध्यक्ष चंद्रपाल सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष मोहन लाल सैनी, संजय पाठक, दिनेश शर्मा, भारत भूषण गुप्ता, जागेश्वर दयाल दीक्षित आदि मौजूद रहे।
फोटो - http://v.duta.us/qIqM5QAA
यहां पढें पूरी खबर- - http://v.duta.us/p8fXtAAA