एनएचएआई की मंजूरी के बाद अब जुड़ेंगे यमुना और ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे
यमुना एक्सप्रेसवे और ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे को आपस में जोड़ने के लिए इंटरचेंज बनाने का काम इसी माह से शुरू हो जाएगा। राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) ने काम शुरू करने पर सहमति दे दी है। यह इंटरचेंज यमुना एक्सप्रेसवे पर जीरो प्वाइंट से 9.5 किमी पर बनेगा। इस पर 83.94 करोड़ रुपये खर्च होंगे। यमुना प्राधिकरण की देखरेख में यह काम 18 माह में पूरा होगा।
दरअसल, ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे करीब एक साल पहले चालू हो गया, लेकिन यह अभी तक यमुना एक्सप्रेसवे से जुड़ नहीं पाया है। नोएडा एयरपोर्ट के लिए भी दोनों एक्सप्रेसवे को आपस में जोड़ने की दरकार है। राज्य सरकार ने पहले ही इस पर मंजूरी दे दी है। जिस जगह यह इंटरचेंज बनेगा, वहां से यमुना एक्सप्रेसवे परी चौक की तरफ से करीब 9.5 किमी पर है।...
फोटो - http://v.duta.us/56xirAAA
यहां पढें पूरी खबर- - http://v.duta.us/zoFbTAAA