एमडीडीए के खिलाफ आज विरोध जता रहे देहरादून के दुकानदार, दुकाने कराई बंद
खास बातें
एमडीडीए के खिलाफ सांकेतिक बंदी के साथ ही जुलूस निकाल प्रदर्शन करेंगे
प्राधिकरण ने 400 से अधिक दुकानदारों को जारी किया है नोटिस
मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण (एमडीडीए) की ओर से बीते दिनों जाखन, राजपुर, मालसी, किशनपुर और कुठालगेट के 400 से अधिक दुकानदारों को नोटिस करने पर रोष है। इसके विरोध में आज दुकानदार 11 से 2 बजे तक सांकेतिक बंदी रखेंगे। इस दौरान उन्होंने जुलूस निकालकर प्रदर्शन किया। जाखन क्षेत्र में प्रदर्शनकारियों ने जबरन दुकाने बंद करवाईं।
प्राधिकरण की ओर से पिछले महीने राजपुर क्षेत्र के दुकानदारों को नोटिस भेजे गए हैं। जिनमें दुकानदारों से नक्शा, पार्किंग की व्यवस्था, नक्शा न होने पर नगर निकाय का पत्र आदि दिखाने को कहा गया है, लेकिन अभी तक कोई भी दुकानदार नक्शा नहीं जमा करा पाया है। इसकी वजह दुकानों का नक्शा न होना है, इसी तरह पार्किंग की भी व्यवस्था नहीं है।...
फोटो - http://v.duta.us/l2uUzgAA
यहां पढें पूरी खबर- - http://v.duta.us/YDxNzAAA