केके कॉलोनी क्षेत्र में हुए हमले में घायल कुक का टूटा दम, हमलावरों की तलाश जारी
जोधपुर. कुड़ी भगतासनी थानान्तर्गत केके कॉलोनी में देवनारायण मंदिर के बाहर एक व्यक्ति पर मंगलवार देर रात कुछ लोगों ने हमला कर दिया। गंभीर हालत में उसे मथुरादास माथुर अस्पताल के ट्रोमा सेंटर में भर्ती कराया गया था। घायल श्रवण पुत्र लालाराम बावरी ने बुधवार को दम तोड़ दिया। कुड़ी भगतासनी थाना पुलिस हमलावरों की तलाश कर रही है। फिलहाल हमलावरों का सुराग नहीं लग पाया है।
थानाधिकारी मुक्ता पारीक के अनुसार केके कॉलोनी निवासी श्रवण पुत्र लालाराम बावरी क्षेत्र में रावण दहन देखने के बाद देर रात मंदिर के बाहर बैठा था, जहां कुछ लोग आए और उसके साथ मारपीट की। हमलावरों ने उस पर हमला कर दिया। सिर व शरीर के अन्य हिस्सों से खून बहने लगा। वह अचेत होकर नीचे गिर गया। तब हमलावर वहां से भाग निकले। आस-पास के किसी व्यक्ति ने उसे घायल देखा तो एम्बुलेंस बुलाई।...
फोटो - http://v.duta.us/HfLTIAAA
यहां पढें पूरी खबर- - http://v.duta.us/IVTjHAEA