कांग्रेस को बड़ा झटका, Bjp में शामिल हुए पूर्व मंत्री संपत सिंह
रोहतक. कांग्रेस (Congress) के वरिष्ठ नेता एवं प्रदेश के पूर्व मंत्री संपत सिंह (Sampat Singh) ने बुधवार को भाजपा का दामन थाम लिया. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) की मौजूदरी में उन्होंने भाजपा (BJP) ज्वाइन की. मंगलवार देर शाम उन्होंने फैसला लिया था कि वे भाजपा ज्वॉइन करेंगे. संपत सिंह के भाजपा में जाने की चर्चाएं लोकसभा चुनाव के दौरान ही शुरू हो गई थीं, लेकिन यह बात सिरे नहीं चढ़ी थी.
बता दें कि संपत सिंह नलवा से कांग्रेस की टिकट पर दावेदार थे, मगर उनकी टिकट काट दी गई और उनकी जगह रणधीर पनिहार जिन्हें कुलदीप बिश्नोई का खास माना जाता है, उन्हें टिकट दी गई. इसके बाद संपत सिंह पार्टी से नाराज हो गए और सोमवार को एक प्रेस वार्ता में कांग्रेस पार्टी छोड़ने का एलान कर दिया....
फोटो - http://v.duta.us/5kiUzAAA
यहां पढें पूरी खबर- - http://v.duta.us/DPsUygAA