कांग्रेस विधायक के बेटे के गुर्गों ने दो पुलिस जवानों को बेरहमी से पीटा, 14 के खिलाफ केस दर्ज
मुरैना/ मध्यप्रदेश में कांग्रेस विधायक ऐदल सिंह कंसाना के बेटे बंकू कंसाना के गुर्गो ने राजस्थान पुलिस के दो जवानों को उठाकर बेरहमी से पिटाई की है। पिटाई के बाद दोनों जवानों को बीहड़ में बेहोशी की हालत में छोड़ दिया। इस घटना के बाद धौलपुर पुलिस ने विधायक के बेटे बंकू कंसाना और उसके 13 गुर्गो के खिलाफ मामला दर्ज किया है। ये दो जवान इलाके में पेट्रोलिंग के लिए आए थे। पुलिस कहा है कि मारपीट करने वाले सभी आरोपी अवैध बजरी खनन से जुड़े हैं।
दरअसल, मध्यप्रदेश के मुरैना जिले के सुमावली विधायक के पुत्र के इशारे पर राजस्थान सीमा में दो पुलिस कांस्टेबलों को कार में जबरन बैठा ले जाने और बीहड़ क्षेत्र में ले जाकर बंधक बनाते हुए जानलेवा हमला कर जमकर मारपीट करने का मामला सामने आया है। घायल पुलिसकर्मियों को कोतवाली थाना पुलिस सोमवार देर रात को मुरैना जिले के अजीतगढ़ गांव से लेकर धौलपुर आई और जिला अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं, घटना के संबंध में कोतवाली थाने के उपनिरीक्षक ने आरोपितों को नामजद करते हुए मामला दर्ज कराया है।...
फोटो - http://v.duta.us/EekE-QAA
यहां पढें पूरी खबर- - http://v.duta.us/lofCLQAA