कोतवाली परिसर में खड़े होने का कारण पूछा तो यूथ कांग्रेस नेता ने कांस्टेबल को जड़ा घूंसा
लालकुआं (नैनीताल)। कोतवाली में तैनात कांस्टेबल को यूथ कांग्रेस नेता को कोतवाली परिसर में खड़े होने का कारण पूछना महंगा पड़ गया। इससे गुस्साए यूथ कांग्रेस के विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष कमल दानू ने उसे घूंसा जड़ दिया। कमल के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा डालने और सरकारी कर्मचारी से मारपीट का मुकदमा दर्ज किया गया है।
विकासपुरी निवासी रविंद्र जग्गी को किसी मामले में पूछताछ के लिए कोतवाली लाया गया था। उसकी पैरवी के लिए सोमवार रात 12 बजे यूथ कांग्रेस नेता कमल अपने साथियों के साथ कोतवाली पहुंचा था। आरोप है कि इस दौरान कांस्टेबल पूरन कंबोज ने कमल से कोतवाली में खड़े होने का कारण पूछा तो वह उलझ गया और रविंद्र को छोड़ने की बात कहकर अभद्रता करने लगा।...
फोटो - http://v.duta.us/vNhyJAAA
यहां पढें पूरी खबर- - http://v.duta.us/ESS-CQAA