कबड्डी में इमादपुर सोमवंशी, प्राइमरी राजेपुर की टीम रही अव्वल
परिषदीय विद्यालय की ब्लाक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन पूर्व माध्यमिक विद्यालय राजेपुर में हुआ। इसमें कबड्डी में प्राथमिक विद्यालय राजेपुर व इमादपुर सोमवंशी की टीम अव्वल रही। विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजय हुए बच्चों को बीईओ ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
ब्लाक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताओं का शुभारंभ बीईओ राजेपुर रमेश चंद्र जौहर ने किया। प्राथमिक स्तर की 50 मीटर दौड़ बाल वर्ग में नागेंद्र प्रथम, राजन द्वितीय, प्रदीप तीसरे स्थान पर रहे। 100 मीटर बालक वर्ग में सोनू प्रथम, अमित द्वितीय और नागेंद्र ने तीसरा स्थान पाया। 200 मीटर दौड़ में सोनू प्रथम, संकित द्वितीय, इंद्रेश तृतीय, 400 मीटर दौड़ में सोनू प्रथम, जीनियस द्वितीय, संकित तृतीय स्थान पर रहे। लंबी कूद में सोहित ने पहला, जीनियस ने दूसरे स्थान पर कब्जा किया।...
फोटो - http://v.duta.us/qAHr8wAA
यहां पढें पूरी खबर- - http://v.duta.us/LtYREwAA