केबिल चोरी के आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे, ऑटो सहित 4 लाख कीमती तार बरामद, जानिए पुलिस ने कैसे पकड़ा
सिंगरौली. केबिल चोरी करने वाले चार बदमाशों को विंध्यनगर पुलिस ने पकड़ा है। आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने एक ऑटो सहित चार लाख कीमती केबिल तार जब्त किया है। विभिन्न धाराओंं के तहत मामला दर्ज कर आरोपियों को न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है। जानकारी के मुताबिक विंध्यनगर पुलिस को मुखबिरों ने ढोंटी रेलवे क्रासिंग के पास चोरी का केबिल तार ऑटो से लेकर जाने की सूचना दिया। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने दबिश देकर घेराबंदी करते हुए बदमाशों को दबोच लिया।
पुलिस की पूछताछ में बदमाशों ने केबिल तार चोरी करने का जुर्म कबूल किया। आरोपियों में ढोंटी निवासी अजय कुमार वैश्य पिता शिवसागर वैश्य, अनिल कुमार साहू पिता रामकृपाल साहू, संजय विश्वकर्मा पिता बबुआराम विश्वकर्मा व सेमरिया निवासी रामजी कोल पिता सुखई प्रसाद कोल के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए आरोपियों की निशानदेही पर चोरी का केबल व एक ऑटो वाहन जब्त कर लिया है।...
फोटो - http://v.duta.us/b7MK7AAA
यहां पढें पूरी खबर- - http://v.duta.us/PvOJ0gAA