करीब आधे पद खाली रहने वाले हैं दूसरे चरण के मतदान में... 10,960 पदों पर आवेदक ही नहीं
पंचायत चुनाव के दूसरे चरण की उल्टी गिनती शुरू हो गई है.11 अक्टूबर को 31 विकासखण्डों में दूसरे चरण का मतदान होना है. इससे पहले बुधवार शाम चुनाव प्रचार बंद कर दिया गया. दूसरे चरण में पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य और ज़िला पंचायत सदस्य के 23,054 पदों के लिए मात्र 12,094 प्रत्याशी मैदान में है. इसका अर्थ यह हुआ कि कम से कम 10,960 पदों के लिए कोई आवेदक ही नहीं है. इस चरण में सबसे ज़्यादा 2,268 प्रत्याशी ऊधम सिंह नगर में हैं. इसके बाद दूसरे नंबर पर पौड़ी ज़िला है जहां से 1554 प्रत्याशी अपनी किस्मत आज़मा रहे हैं....
फोटो - http://v.duta.us/NViXAgAA
यहां पढें पूरी खबर- - http://v.duta.us/wZycwQAA