कलेक्टर ने जिले की पांच तहसील को किया आपदा प्रभावित क्षेत्र घोषित, बुदनी, रेहटी को छोड़ा
सीहोर. अतिवृष्टि के बाद कराए गए फसल नुकसान के प्रारंभिक सर्वे के बाद कलेक्टर ने जिले की आठ तहसील में से पांच को आपदा प्रभावित क्षेत्र घोषित किया है। बुदनी, रेहटी और इछावर को आपदा प्रभावित नहीं माना है। बुदनी, रेहटी और इछावर वह तहसील हैं जहां पर सबसे ज्यादा किसानों ने अतिवृष्टि से फसल खराब होने को लेकर विरोध प्रदर्शन किए थे। नसरुल्लागंज में तो पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में घेरा डालो, डेरा डालो की तर्ज पर तहसील का घेराव किया गया था। यहां पर एक पूरी रात पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कार्यकर्ता और किसानों के साथ तहसील कार्यालय में गुजारी थी।...
फोटो - http://v.duta.us/nXDn8AAA
यहां पढें पूरी खबर- - http://v.duta.us/RaauHgAA