काशीपुरः टाटा कैंटर की चपेट में आए गढ़वाल राइफल यूनिट के हवलदार, मौत
टाटा कैंटर की चपेट में आकर घायल हुए 12 गढ़वाल राइफल यूनिट के हवलदार भूपेंद्र सिंह की मौत हो गई। विगत सात सितंबर को वह हादसे का शिकार हुए थे।
उनकी पार्थिव देह को आज सुबह काशीपुर लाया गया। श्मशान घाट पर सैन्य सम्मान के साथ उनके शव की अंत्येष्टि कर दी गई। शहीद हवलदार काशीपुर के शांतिनगर नगर कॉलोनी में रहते थे।
वह मूलतः जनपद पौड़ी तहसील धुमाकोट के ग्राम तोली टांडा के निवासी थे। परिवार में पत्नी सुषमा के अलावा दो पुत्र शौर्य, शान्तनु और एक पुत्री सानिया है। शहीद हवलदार भूपेंद्र के भतीजे दिलवर सिंह ने मुखाग्नि दी। आरटीएसपी पॉप हेमपुर की सैन्य टुकड़ी ने पार्थिव शरीर को सशस्त्र सलामी दी।
फोटो - http://v.duta.us/aCi-0wAA
यहां पढें पूरी खबर- - http://v.duta.us/GdIB6QAA