किसानों का इंतजार खत्म, समर्थन मूल्य खरीद का पंजीयन 15 से
Nagaur patrika latest news. नागौर. जिला कलक्टर्स से रिपोर्ट मिलने के स्क्रीनिंग कर समर्थन मूल्य पर पंजीयन करने के लिए राजफेड ने तिथियां घोषित कर दी है। पंद्रह अक्टूबर से किसानों की उपज का पंजीयन शुरू कर दिया जाएगा। समर्थन मूल्य के पंजीयन सूची में मूंग, उड़द, सोयाबीन एवं मूंगफली शामि है। इस संबंध में मुख्य सचिव डी. बी. गुप्ता ने बैठक लेने के बाद आवश्यक दिशा-निर्देश जारी कर दिए। नागौर जिले में कुल 10 खरीद केन्द्र प्रस्तावित किए गए हैं।
बच्चों व जमीन पर संकट होने के बाद भी सो गया प्रशासन...!
काश्तकारों के लिए खुशखबरी है। समर्थन मूल्य का इंतजार कर रहे किसानों केा अब तहसीलवार 15 अक्टूबर से ऑनलाइन ही पंजीयन कराना है। पंजीयन के बाद उपज की खरीद केन्द्रवार शुरू कर दी जाएगी। उल्लेखनीय है कि सहकारिता की ओर से जिला कलक्टर से जिले के मूंग सहित अन्य उत्पादित उपज का आंकड़ा मांगा गया था। कलक्टर की ओर से रिपोर्ट मिलने के बाद भी पंजीयन की तिथि भी घोषित कर दी गई।...
फोटो - http://v.duta.us/qnpbQQAA
यहां पढें पूरी खबर- - http://v.duta.us/d5d_vAAA