कैंसर रोग पर मंथन, जुटेंगे एक हजार विशेषज्ञ
Cancer Disease : जयपुर . राजधानी जयपुर ( Jaipur ) में शुक्रवार से कैंसर रोग विशेषज्ञ ( Oncologist ) कैंसर की नई तकनीकों ( New Cancer Techniques ) पर तीन दिन तक चर्चा ( Conference ) करेंगे। तीन दिन चलने वाले वाले सम्मेलन में युवा डॉक्टर्स-फिजिशियन्स ( Young Doctors-Physicians ) को भी कैंसर रोग की जानकारी दी जाएगी। सम्मेलन में करीब एक हजार डॉक्टर्स भाग लेंगे।
यह जानकारी सम्मेलन के आयोजन सचिव व सवाई मानसिंह अस्पताल के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. संदीप जसूजा ने दी। उन्होंनें बताया कि कैंसर रोग में कई तरह के शोध हो रहे हैं। कई नई रिसर्च के चलते कैंसर रोग का उपचार काफी आसान हो गया है। कैंसर रोग पर नई दवाओं को लेकर भी लगातार शोध जारी है।...
फोटो - http://v.duta.us/7vaS8QAA
यहां पढें पूरी खबर- - http://v.duta.us/JTprWgAA