कहीं 61 फीट तो कहीं 41 फीट रावण के पुतले का दहन
सत्य की असत्य पर और अंधकार पर उजाले के विजय का प्रतीक विजय दशमी का पर्व मंगलवार को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इसे लेकर शहर में दो प्रमुख जगहों पर रावण के पुतले के साथ उसके अहंकार का भी दहन हुआ। शोभा सागर तालाब पर 61 फीट और नई अनाज मंडी में 41 फीट ऊंचे रावण के पुतले जलाए गए। इससे पूर्व धार्मिक संगठनों द्वारा पर्व को लेकर झांकियां भी निकाली गई। भगवान श्रीराम ने जैसे ही रावण के पुतला में आग लगाई पूरा मैदान जय श्रीराम के जयकारे से गूंज उठा। इसके पूर्व राम-रावण के युद्ध का भी दर्शकों ने आनंद उठाया।...
यहां पढें पूरी खबर- - http://v.duta.us/bPWf3gAA