गरबा देख लौट रहे युवक और युवती कुएं में गिरे, 12 घंटे पानी खींचने के बाद निकला शव
डूंगरपुर. राजस्थान में डूंगरपुर जिले (Dungarpur District) के चितरी थाना क्षेत्र में कुएं (Youth Fell in Well) में दो युवक और एक युवती के गिरने का मामले सामने आया है. इस मामले में एक युवक कुएं से निकल गया था. पुलिस को युवती का शव (Dead Body) निकालने में मंगलवार को सफलता मिल गई थी, लेकिन वे युवक को निकालने में सफल नहीं हो पाए थे. कुआं इतना गहरा और पानी से भरा हुआ था कि करीब 12 घंटे तक मोटर चलाकर पानी निकालने के बाद पुलिस को युवक का शव देर रात को निकालने में सफलता मिल पाई.
गरबा मंडल में शामिल हुए थे तीनों...
फोटो - http://v.duta.us/dxeCOQAA
यहां पढें पूरी खबर- - http://v.duta.us/QKhGDAAA