गैस सिलेंडर के दामों में वृद्धि, गड़बड़ाया रसोई का बजट
बीकानेर. नोखा. सरकार की ओर से लगातार गैस सिलेंडर की दाम बढ़ाने से रसोई का बजट गड़बड़ाने लगा है। त्योहारी सीजन में सिलेंडर के दामों में फिर से वृद्धि होने से अब रसोई में महंगाई की आग सुलगने लगी है।
एक अक्टूबर से घरेलू रसोई गैस सिलेंडर के दाम 13.50 रुपए बढ़ गए है। व्यवसायिक गैस सिलेंडर में भी 49.50 रुपए की बढ़ोतरी हो गई है। वहीं प्याज सहित अन्य सब्जियों के भाव खासे बढऩे से आमजन पहले ही त्रस्त है।
अगस्त में साढे चौदह किलो का रसोई गैस सिलेंडर 585.50 रुपए का था। फिर सितंबर में 15.50 रुपए बढ़ाए गए तो एक सिलेंडर की रेट बढ़कर 601 रुपए हो गई। इस तरह अगस्त तक 585.50 रुपए का मिलने वाला घरेलू गैस सिलेंडर 614 रुपए का हो गया। व्यवसायिक गैस सिलेंडर अगस्त तक 1048 रुपए का मिलता था, वह भी बढ़कर 1122 रुपए का हो गया।...
फोटो - http://v.duta.us/HziH5gAA
यहां पढें पूरी खबर- - http://v.duta.us/0o-T0AAA