घर में घुसकर राजद नेता व मुखिया के भाई की गोली मारकर हत्या
बिहारशरीफ : बिहारशरीफ में बेखौफअपराधियों ने घर में घुसकर राजद नेता व मुखिया के भाई के सीने में गोली मारकर हत्या कर दी. यह घटना दीपनगर थाना क्षेत्र के गोलापुर गांव में रविवार की देर रात्रि घटी. लेकिन, हादसे की खबर परिजनों को सोमवार की अहले सुबह मिली. मृतक गोलापुर गांव निवासी रामानंदन प्रसाद के 21 वर्षीय पुत्र चंदन कुमार था. चंदन के भाई सत्येंद्र कुमार उर्फ बबलू यादव वर्तमान मुखिया व राजद पंचायत राज प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव हैं. पुलिस ने शव को सदर अस्पताल में अंत्यपरीक्षण कराकर दाह संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया है. हादसे के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है....
फोटो - http://v.duta.us/4WkCyQEA
यहां पढें पूरी खबर- - http://v.duta.us/m6QpMAAA