घर से आ रही थी तेज दुर्गंध, पड़ोसियों ने जब अंदर देखा तो उड़कर सभी के होश
एक युवक का शव सात दिन से कमरे में सड़ रहा था। जब पड़ोसियों को बदबू आई तो उन्होंने पुलिस को सूचित किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने फोरेंसिक टीम को बुलाकर साक्ष्य जुटाए हैं।
थाना गोवर्धन के कस्बा अडींग के जाट मोहल्ला में युवक रवि (19) पुत्र स्व. दिगंबर का शव पंखे से लटका मिला। गले में गमछे का फंदा लगा हुआ था। एक सप्ताह से लटके शव की जानकारी पड़ोसियों को बदबू आने पर हुई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जानकारी जुटाई है।
फॉरेंसिक टीम ने भी मौके पर पहुंचकर महत्वपूर्ण तथ्य जुटाएं हैं। प्रभारी निरीक्षक लोकेश भाटी ने बताया कि प्रथम दृष्ट्या युवक ने फंदा लगाकर सुसाइड किया है। शव एक सप्ताह पुराना प्रतीत हो रहा है। मृतक अकेले रहकर मजदूरी करता था। पिता की मौत के बाद मां फरीदाबाद में ताऊ के घर रहती है।
फोटो - http://v.duta.us/GOxvmQAA
यहां पढें पूरी खबर- - http://v.duta.us/_EF_cgAA