चरखी दादरी: जमीन बचाने के लिए किसान लगाएंगे पीएम मोदी से अरदास
चरखी दादरी. ग्रीन कॉरिडोर की अधिग्रहित जमीन का मुआवजा बढ़ाने की मांग को लेकर पिछले 7 महीने से धरनारत किसान (Farmer) अब पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) से मिलकर अरदास लगाएंगे. इसके लिए किसानों ने धरने पर रणनीति बनाते हुए प्रशासन से किसान प्रतिनिधि मंडल के मिलने का समय मांगा है. पीएम मोदी 15 अक्टूबर को दादरी में चुनावी रैली को संबोधित करने पहुंच रहे हैं. इस दौरान किसानों ने निर्णय लिया कि अगर 12 अक्टूबर तक किसानों को पीएम से मिलने का समय नहीं मिलता है तो 13 को धरनास्थल पर ही जिले के 17 गांवों के किसान बड़ा फैसला लेंगे....
फोटो - http://v.duta.us/uqWbfQAA
यहां पढें पूरी खबर- - http://v.duta.us/SEQPqQAA