चोरल नदी में मूर्ति विसर्जन के दौरान 2 युवकों की मौत से मचा हड़कंप, पुलिस ने कही ये बात
खरगोन. मध्य प्रदेश के खरगोन जिले (Khargone District) के बड़वाह में मंगलवार देर शाम चोरल नदी (Choral River) में मूर्ति विसर्जन के दौरान दो युवकों की डूबने से मौत हो गई. दोनों युवक सनावद के मोरघडी कालोनी से माता की मूर्ति विसर्जन (Idol Immersion) करने आए थे. इस दौरान विसर्जन के बाद नहाने के समय गहरे पानी में डूबने से मौत हो गई. गोताखोर ने करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद 16 वर्षीय सुनील और 18 वर्षीय विशाल के शव निकाले. यह हादसा बड़वाह स्थित पुराने शराब गोदाम पर चोरल नदी के चीनी कराय घाट पर हुआ.
सूचना के बाद पुलिस महकमा पहुंचा...
फोटो - http://v.duta.us/sNYbegAA
यहां पढें पूरी खबर- - http://v.duta.us/XEpp2QAA