चोरी मामले में पंजाब कांग्रेस प्रभारी आशा कुमारी ने मंत्री गोविंद ठाकुर पर साधा निशाना
चंडीगढ़ में हिमाचल के परिवहन मंत्री गोविंद ठाकुर की पत्नी का कार से 2.50 लाख नकदी और गहनों से भरा बैग चोरी होने के मामले पर पंजाब कांग्रेस प्रभारी आशा कुमारी ने सवाल उठाए हैं।
उन्होंने परिवहन मंत्री पर निशाना साधते हुए कहा कि एचआरटीसी एमडी की गाड़ी से चोरी हुए पैसों के मामले की जांच की जाए। उन्होंने कहा कि 50 हजार से ज्यादा नकदी नहीं रखी जा सकती और केंद्र सरकार ने ये नियम बनाया है।
उन्होंने सवा उठाया कि सरकारी गाड़ी में लाखों रुपये की राशि कहां से आई? एक स्पा के बाहर सरकारी गाड़ी क्या कर रही थी ये जांच का विषय है। कहा कि विपक्ष इस मुद्दे को पूरे जोर-शोर से उठाएगा। सरकारी गाड़ी में 2.50 लाख और गहने कहां से आए।
फोटो - http://v.duta.us/PMPgtgAA
यहां पढें पूरी खबर- - http://v.duta.us/tG9f8QAA