चूर हुआ दशानन का दम्भ, गूंजे श्रीराम के जयकारे
उदयपुर. विजयादशमी (vijaydashmi) के उपलक्ष्य में दशानन के आतिशी दहन को देखने गांधी ग्राउंड खचाखच था। इसमें बडे़ से लेकर छोटे भी उत्साह से शामिल हुए। पहले तेज अट्टहास करने और बाद में ऊंचा सिर लिए खडे़ दशानन के समक्ष जैसे ही राम पहुंचे तो वह खूब घबराया। यहां पहले हनुमान जी ने रावण ( ravan) की लंका का दहन किया तो बाद में भ्राता लक्ष्मण के तीखे बाणों ने मेघनाद और कुंभकर्ण को मार गिराया। फिर बारी आई रावण की। रावण कहां आसानी से जलने वाला था। वह तेज बाणों की वर्षा के बीच अकडक़र कुछ देर खड़ा रहा, लेकिन आखिरकार उसे भी अपने पुत्र और भाई की राह जाना पड़ा। मौजूद लोगोंं ने टूटते-बिखरते-धूं धूं कर बिखरते दशानन को मोबाइल में कैद किया।...
फोटो - http://v.duta.us/RGZ7xgAA
यहां पढें पूरी खबर- - http://v.duta.us/iZUNxgAA