चिल्ड्रन साइंस कांग्रेस में मिनर्वा स्कूल बना ऑल राउंड चैंपियन
घुमारवीं(बिलासपुर)। मिनर्वा सीनियर सेकेंडरी स्कूल घुमारवीं के छात्रों ने डीएवी स्कूल घुमारवीं में आयोजित जिला स्तरीय चिल्ड्रन साइंस कांग्रेस में शानदार प्रदर्शन किया है। ऑल राउंड का खिताब हासिल कर विद्यार्थियों ने स्कूल का नाम चमकाया है। यह पहला मौका नहीं जब मिनर्वा स्कूल के छात्रों ने इस मुकाम को हासिल किया। इससे पहले भी लगातार बेहतर प्रदर्शन करते हुए छात्रों ने आठ बार ऑल राउंड बेस्ट के खिताब को झटका है।
स्कूल प्रशासन ने बच्चों के बेहतर प्रदर्शन पर उन्हें सम्मानित किया। पाठशाला के प्रधानाचार्य परवेश चंदेल ने बताया कि सीनियर क्विज प्रतियोगिता में तेजस्वनी व अभय सांख्यान ने जिलेभर में पहला स्थान झटका। छात्र पर्थ ठाकुर को बेस्ट एक्टर के खिताब से सम्मानित किया गया। जबकि सीनियर साइंस एक्टिविस्ट कॉर्नर में हर्षित को मोस्ट एक्टिव का खिताब मिला।...
फोटो - http://v.duta.us/j3hJ9QAA
यहां पढें पूरी खबर- - http://v.duta.us/aI75CAAA