छूट के ऑफर से बाजार में ग्राहकों की भीड़
छूट के ऑफर से बाजार में ग्राहकों की भीड़
मुजफ्फरनगर। त्योहारों के चलते बाजारों में उपभोक्ताओं की संख्या लगातार बढने लगी है। दुपहिया और इलेक्ट्रानिक्स कंपनियों ने छूट के ऑफर शुरू किए हैं, जिनसे उपभोक्ताओं को लुभाया जा रहा है। करवाचौथ की खरीदारी होने से बाजार में साड़ियों और सूट पर भी महिलाओं को छूट मिल रही है। बाजार में धीरे-धीरे उठान आ रहा है।
नईमंडी में अर्चना साड़ी शोरूम के मालिक हर्षवर्धन जैन का कहना है कि बाजार में रौनक बढ़ गई है। त्योहारों पर महिलाओं को साड़ी और सूट पर छूट दी जाती है। अपनी बिक्री बढ़ाने के लिए कंपनी अलग-अलग ऑफर लाती है। हम भी महिलाओं को इनका लाभ सीधे दे रहे हैं। करवाचौथ की खरीदारी महिलाओं ने शुरू कर दी है। इस बार बाजार में अच्छा व्यापार होने की संभावना है। कोर्ट रोड पर जितेंद्र ट्रेडर्स के के अचिन अग्रवाल का कहना है कि इलेक्ट्रानिक्स सामान की डिमांड शुरू हो गई है। इलेक्ट्रानिक्स कंपनियों ने ग्राहकों के लिए काफी स्कीम शुरू की है। इन स्कीम का लाभ उपभोक्ताओं को सीधे दिया जा रहा है। इलेक्ट्रानिक सामान पर पांच से लेकर 15 प्रतिशत तक की छूट कंपनियां दे रही हैं। सरकारी कर्मचारियों के खाते में वेतन और किसानों के खाते में गन्ने का पेमेंट आता है तो बाजार में उत्पादों की बिक्री बढ़ती है। एलईडी और वाशिंग मशीन के ग्राहक ज्यादा आ रहे हैं। कुछ कंपनी किस्तों पर भी उत्पाद उपलब्ध करा रही है।...
फोटो - http://v.duta.us/EoKO9gAA
यहां पढें पूरी खबर- - http://v.duta.us/7jCs3QAA