छात्रसंघ नेत्री से दुष्कर्म में बसपा नेता पर केस दर्ज, वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने समेत ये भी आरोप
फतेहपुर जिले के एक महाविद्यालय की छात्रसंघ नेत्री से दुष्कर्म मामले में बसपा के जोनल कोआर्डिनेटर राजू गौतम पर केस दर्ज किया गया है। इन पर अश्लील वीडियो क्लिप बनाने, ब्लैकमेल करने, धोखा देकर शादी करने सहित कई अन्य आरोप हैं।
पीड़िता करीब एक साल से अफसरों व महिला आयोग तक का दरवाजा खटखटा चुकी थी। अब कोतवाली पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू की है। छात्रसंघ नेत्री का आरोप है कि कई साल पहले आरोपी ओमकारनाथ उर्फ राजू गौतम उसके घर आना-जाना हो गया था।
पीड़िता का आरोप है कि एक दिन अकेला पाकर राजू गौतम ने उससे दुष्कर्म किया। गुपचुप तरीके से अश्लील वीडीयो क्लिप बना ली। इसके बाद ब्लैकमेल कर शारीरिक शोषण करने लगे। उसने परिवार वालों को बताने की बात कही तो राजू गौतम ने शादी का झांसा दिया।...
फोटो - http://v.duta.us/8xr-EwAA
यहां पढें पूरी खबर- - http://v.duta.us/er5EkQAA