छपरा : पूरे परिवार के साथ मेला देखने जा रहे शिक्षक की ऑटो पलटने से मौत
छपरा : पूरे परिवार के साथ मेला देखने जा रहे शिक्षक की ऑटो पलटने से मंगलवार को मौत हो गयी. मृतक परसा थाना क्षेत्र के श्रीरामपुर निवासी मुकेश राम बताया गया है. मालूम हो कि वे अपनी पत्नी व पांच बच्चों के साथ घर से ऑटो पर सवार होकर दशहरा का मेला घुमाने घर से निकले थे. तभी घर से महज कुछ दूरी पर ऑटो का संतुलन खोया और वह नहर में पलट गयी. घटना करीब साढ़े पांच बजे शाम में हुई.
संतुलन खोने के साथ ऑटो पलटने के बाद गंभीर रूप से घायल की स्थिति को देखते हुए उपचार को पीएचसी परसा लाया गया. जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. बताया गया है कि ऑटो पर आगे बैठे होने के कारण शिक्षक मुकेश राम गंभीर रूप से जख्मी हुए, जिन्हें अस्पताल में ले जाने के साथ ही चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया. संयोग ठीक था कि दुर्घटना में कोई अन्य को चोट नहीं आयी....
फोटो - http://v.duta.us/Kf-EAAAA
यहां पढें पूरी खबर- - http://v.duta.us/MR5TsAAA