जंगल में लाखों का ये कीमती सामान फेंक कर फरार हो गए तस्कर, ग्रामीणों को पता चला तो मच गयी भगदड़
जगदलपुर. आेडिशा से गांजा लेकर शहर की तरफ आ रहे तस्करों ने पुलिस के डर से आधे रास्तें में ही गांजा फेंक दिया। इसके बाद वे फरार हो गए। सोमवार को 112 में डॉयल कर ग्रामीणों ने इसकी जानकारी दी, जिसके बाद नगरनार की पुलिस मौके पर पहुंची और जंगल में पड़े गांजे के पैकट को लेकर थाना पहुंचे।
पहले उसे तौल किया और जब्त करने की कार्रवाई हुई। पुलिस आरोपियों की पतासाजी में जुट गई है। प्रत्यक्षदर्शी माड़पाल निवासी मुरली ने बताया कि बीती रात करीब 2 बजे के लगभग एक स्कार्पियो माड़पाल के खेत किनारे रुकी। जिसमे से कुछ लोग नीचे उतर कर वाहन से कुछ पैकेट जैसा फेंकने लगे।...
फोटो - http://v.duta.us/1-CVTAAA
यहां पढें पूरी खबर- - http://v.duta.us/ubJdrQAA